हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल


हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में रविवार को अफवाह के चलते मची भगदड़ में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए।

घटना से पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मंदिर परिसर में भारी भीड़ और अव्यवस्था नजर आ रही है। डीएम के मुताबिक, मंदिर में यह अफवाह फैल गई थी कि वहां करंट दौड़ गया है, जिससे घबराए श्रद्धालु कूदने या पीछे हटने लगे। इसी अफरातफरी में भगदड़ मच गई।

और नया पुराने