अब नहीं झेलनी पड़ेगी टूटी सड़कों की मार, उपायुक्त ने दिए सुधार के सख्त निर्देश


शनिवार को उपायुक्त अजय नाथ झा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्राप्त एक शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पेटरवार प्रखंड अंतर्गत अंगवाली-बेहरागोड़ा नहर मार्ग की जर्जर हालत का स्वयं स्थल पर जाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के साथ जिला प्रशासन की एक टीम भी मौजूद थी। यह सड़क तेनुघाट अनुमंडल अंतर्गत अंगवाली दक्षिणी एवं पश्चिमी पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए मुख्य आवागमन मार्ग है। जिसकी खराब हालत के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

जर्जर सड़कों की सूची 02 दिन में उपलब्ध कराएं

निरीक्षण क्रम में उपायुक्त ने मौके पर ही सड़क निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता और बांध प्रमंडल, तेनुघाट के कार्यपालक अभियंता के साथ स्थिति की समीक्षा की और तत्काल निर्देश दिया। बांध प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने बताया यह सड़क आरसीडी को हैंड ओवर होने की प्रक्रिया अंतिम चरण में हैं। वहीं, आरसीडी के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जल्द ही यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। सड़क का डीपीआर तैयार कर स्वीकृति के लिए मुख्यालय भेजा गया गया है। इस पर उपायुक्त ने अब तक की गई कार्रवाई से संबंधित दस्तावेज जल्द उपलब्ध कराने को कहा, वह अपने स्तर से इसमें तेजी लाने के दिशा में काम करेंगे।  


जर्जर सड़कों का शीघ्र होगा मरम्मत

उपायुक्त ने मौके पर उपस्थित दोनों कार्यपालक अभियंता को जिले में जिन-जिन स्थानों पर सड़कें जर्जर स्थिति में हैं, उनकी एक समेकित सूची दो दिनों के भीतर तैयार कर जिला को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, ताकि प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत और निर्माण कार्य आरंभ किया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने बांध प्रमंडल को नहर की नियमित सफाई और आस-पास की झाड़ियों व गंदगी को हटाने का निर्देश भी दिया।


उपायुक्त ने ग्रामीणों के साथ किया संवाद

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने स्थानीय ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। अंगवाली दक्षिणी और अंगवाली पश्चिमी पंचायत के ग्रामीणों ने अपनी पीड़ा साझा करते हुए बताया कि वर्षों से यह मार्ग उपेक्षित रहा है, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों, मरीजों, बुजुर्गों एवं आम राहगीरों को भारी दिक्कत होती है। इस पर उपायुक्त ने उन्हें आश्वस्त किया कि मैं यहां केवल निरीक्षण के लिए नहीं, आप सभी की समस्याओं को सुनकर समाधान सुनिश्चित करने आया हूं। यह सड़क बहुत जल्द दुरुस्त की जाएगी। आप सबों का सहयोग और विश्वास ही प्रशासन की सबसे बड़ी ताकत है।


प्रशासन की सक्रियता से ग्रामीणों में हर्ष

उपायुक्त की इस त्वरित व सघन पहल से स्थानीय ग्रामीणों में सरकार और प्रशासन के प्रति विश्वास की भावना और मजबूत हुई है। ग्रामीणों ने कहा कि पहली बार किसी उच्च पदस्थ अधिकारी ने मौके पर आकर हमारी समस्या को गंभीरता से सुना और तुरंत कार्रवाई की बात कही है। यह पहल जिला प्रशासन की जन संवेदनशीलता, तत्परता और उत्तरदायित्व को दर्शाती है। मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, पेटरवार बीडीओ संतोष कुमार, पेटरवार सीओ, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।

और नया पुराने