पुलिस ने 12 किलो गांजा और ब्राउन शुगर के साथ तीन लोगों को किया गिरफ्तार


बोकारो पुलिस ने गांजा और ब्राउन शुगर के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह को शनिवार की सुबह गुप्त सूचना मिली कि सिजुआ गांव में तालाब के समीप दो लोग अपनी बाइक खड़ी करके गांजा और ब्राउन शुगर बेच रहे हैं. उसके बाद तुरंत सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उस जगह की घेराबंदी करके गांजा और ब्राउन शुगर बेचते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. उनलोगों ने यह भी बताया कि वे लोग घूम-घूमकर बारी को ऑपरेटिव, मखदुमपुर] सिवनडीह आदि जगहों में गांजा और ब्राउन शुगर बेचने का काम करते हैं. 

पुलिस गिरफ्त में आए अनिरुद्ध साह के घर से गांजा बरामद 


पुलिस गिरफ्त में आए अनिरुद्ध साह उर्फ़ हित के बारी को ऑपरेटिव स्थित आवास से 10.400 किलो गांजा, वेन्यू कार और नकद 7939 रुपए जब्त किए गए. गांजा और ब्राउन शुगर बेचने के आरोप में अनिरुद्ध साह के अलावे मखदुमपुर निवासी फैज अकरम उर्फ़ बॉबी और मतलूब आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपियों के पास से कुल 11.940 ग्राम गांजा, 10 पुड़िया ब्राउन शुगर, दो इलेक्ट्रॉनिक तराजू, हुंडई कार, ,एक बिना नंबर की बाइक, तीन मोबाइल, नकद 8789 रुपए जब्त किए गए. छापामारी दल में बालीडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह, सेक्टर 12 थाना प्रभारी सुभाष सिंह आदि शामिल थे. 

और नया पुराने