प्लांट में झुलसे मजदूर की मौत के बाद उनकी पत्नी को सांसद ने सौंपा नियुक्ति पत्र


पिछले 28 सितंबर बोकारो स्टील प्लांट के एसएमएस-2 में हुए हादसे में झुलसे तीन मजदूरों में से एक की मौत बीजीएच में इलाज के क्रम में हो गई. उनका नाम बृजेश महथा था.वहीं ओमप्रकाश महली और प्रवीण रजवार अब भी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। इस दर्दनाक पल में सांसद धनबाद ढुलू महतो ने तुरंत संज्ञान लेते हुए बीएसएल के निदेशक प्रभारी व अन्य अधिकारियों से बातचीत कर मृतक श्रमिक की पत्नी पूर्णिमा कुमारी को नियुक्ति पत्र सौंपा।  साथ में चंदनकियारी के पूर्व विधायक अमर कुमार बाउरी भी थे. सांसद ने दोनों इलाजरत घायलों से मिलकर उनका हालचाल जाना। सांसद ने कहा कि लगातार हादसे होना प्रबंधन की लापरवाही को दर्शाता है। मजदूर ही प्लांट की असली ताकत हैं, और उनकी सुरक्षा व सम्मान सुनिश्चित करना प्रबंधन की जिम्मेदारी है। 

और नया पुराने