बोकारो में दिल दहला देने वाली वारदात—पति ने हथौड़ी और चाकू से की पत्नी की हत्या


बोकारो के बीटीपीएस थाना क्षेत्र के नया बस्ती गांव में शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। रुपेश यादव नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी झालो देवी (27 वर्ष) की बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर दोनों के बीच देर रात झगड़ा हुआ, जिसके बाद गुस्से में आकर रुपेश ने पहले हथौड़ी और फिर चाकू से वार कर पत्नी की जान ले ली। घटना की सूचना मिलते ही बोकारो थर्मल पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी रुपेश यादव को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि रुपेश यादव पहले बोकारो थर्मल के सेंट्रल मार्केट में दुकानों पर काम करता था। किसी पुराने मामले में नाम आने के बाद वह टाटा जमशेदपुर चला गया था और करीब एक माह पहले ही गांव लौटा था।

हत्या के कारणों का नहीं हुआ खुलासा 

स्थानीय लोगों के अनुसार, रुपेश का पत्नी से विवाद पहले भी होता रहता था। करीब एक साल पहले भी उसने झगड़े के दौरान झालो देवी पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया था। मृतका के तीन छोटे बच्चे प्रतिमा कुमारी (10 वर्ष), पीयूष कुमार (4 वर्ष) और आयुष कुमार (2 वर्ष) हैं, जो अब अनाथ हो गए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन प्राथमिक रूप से पारिवारिक विवाद को वजह माना जा रहा है।

और नया पुराने