भगवान बिरसा मुंडा समिति की ओर से आगामी 15 नवंबर को धरती आबा वीर बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती धूमधाम से मनाने की तैयारी जोरों पर है। इसी कड़ी में समिति के अध्यक्ष योगो पूर्ती की अध्यक्षता में सेक्टर-12 स्थित आसस विद्यालय प्रांगण में एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी बिरसा चौक स्थित वीर बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थल पर भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को और सशक्त बनाने के लिए समिति का विस्तार कर सक्रिय सदस्यों को कार्यकारिणी मंडल में शामिल करने पर सहमति बनी। यही टीम कार्यक्रम की रूपरेखा तय करेगी और संपूर्ण आयोजन की जिम्मेदारी संभालेगी। अध्यक्ष योगो पूर्ती ने बताया कि इस वर्ष विशेष अवसर पर आदिवासी समाज के मांझी, नायके, पहन, दियूरी, लेखक, कलाकार, ओलचिकी लिपि प्रचारक, सांस्कृतिक ज्ञान प्रतियोगिता के विजेता, राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तथा समाज के प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा।
पारंपरिक रीति-रिवाज से होगी पूजा-अर्चना
कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार सुबह 9:30 बजे आदिवासी रीति-रिवाजों के साथ भगवान बिरसा मुंडा की पूजा-अर्चना से होगा। इसके बाद अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया जाएगा। सुबह 10:30 बजे पुष्पांजलि समारोह, दोपहर 2:30 बजे संकल्प सभा, और 3:00 से 4:00 बजे तक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इसके पश्चात 4:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत होगी, जो देर रात तक चलेगी। बैठक में मुख्य रूप से चंदू सिंह मुंडा, राजकुमार गोराई, संजय गागराई, रेंगो बिरुवा, झरिलाल पात्रा, पान बाबू सोरेन, चंद्रकांत पूर्ती, संदीप दादेल, विजय एक्का, आकाश कुमार, हीरालाल हांसदा, हेमंत मरांडी, मार्कंडेय हेंब्रम सहित कई सदस्य उपस्थित थे।
Tags
झारखण्ड
