27 अक्टूबर की शाम के समय 14 वर्षीया नाबलिग लड़की अचानक गायब हो गई. खोजबीन के क्रम में पता चला कि बरईकला छठ घाट से संध्या करीब 6 बजे गांव के कुसुम कुमारी पिता भजनलाल करमाली तीन लड़कों को बुलाकर तथा उन्ही के बाईक से कही भेज दिया है। उक्त लडकों में सफीक अंसारी पता ग्राम दारिद, रंजीत कुमार पिता नामालुम, राहुल कुमार तुरी पिता दृनामालुम दोनो सा०-दारीद (उतासारा) है. जिसका नाम बातचीत के क्रम में पता चला। वह तीनों लड़के नाबालिक पीड़िता को करीब 7 बजे शाम में ओरमो दांतू रोड में ग्राम कुलागुजु के सामने रोड के पश्चिम तरफ सुनसान स्थान पर ले जाकर तीनो लड़को के द्वारा पकड़ कर जोर जबरदस्ती बारी-बारी से बलात्कार किया गया। इसके बाद तीनो लड़के नाबालिक पीड़िता को बाईक पर बैठाकर गांव में लाकर छोड़ दिया गया है।आवेदन के आधार पर कसमार थाना काण्ड संख्या 78/25, 28.10.2025 घारा- 70(2) 61(2) BNS 2023 एवं 4/6 पोक्सो एक्ट 2012 के अंतर्गत दर्ज किया गया।
चार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
उक्त घटित घटना में आवश्यक कार्रवाई करने एवं संलिप्त अपराधियो को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक बोकारो के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महोदय बेरमो तेनुघाट बोकारो के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी चार (04) अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है तथा अपनी संलिप्तता स्वीकार की है तथा इस काण्ड में प्रयुक्त सामानों की बरामद किया गया है।
Tags
क्राइम
