दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए भारतीय रेलवे द्वारा व्यापक तैयारियाँ की गई हैं। उत्सव के दौरान यात्रियों की बढ़ती आवाजाही को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष देशभर में 12,000 से अधिक विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जबकि गत वर्ष के त्योहारी सीज़न में यह संख्या लगभग 7,724 विशेष ट्रेनों की थी। दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के माध्यम से कुल लगभग 36 पूजा स्पेशल ट्रेनें विभिन्न दिशाओं में संचालित की जा रही हैं, जो मंडल के पुरुलिया, चांडिल, बोकारो स्टील सिटी, बांकुड़ा, आद्रा एवं बिष्णुपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेंगी।
31 अक्टूबर को संचालित होने वाली ट्रेनें
31 अक्टूबर को धनबाद – भुवनेश्वर स्पेशल, पटना – चारलापल्ली स्पेशल, कोयंबतूर – धनबाद स्पेशल, पटना – गोंदिया एक्सप्रेस — बोकारो स्टील सिटी स्टेशन से होकर गुजरेगी। झांसी – पुरी स्पेशल — आद्रा, बांकुड़ा एवं बिष्णुपुर होते हुए चलेगी। टाटा – बक्सर स्पेशल — चांडिल – पुरुलिया – जयचंडी पहाड़ मार्ग से संचालित होगी।त्योहारों के दौरान बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा यात्रियों की सुरक्षा, मार्गदर्शन एवं सुविधाओं को सुनिश्चित करने हेतु विशेष प्रबंध किए गए हैं। जिसमे प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त आर.पी.एफ एवं जी.आर.पी बल की तैनाती, प्लेटफॉर्म पर यात्री सहायता टीमों की उपलब्धता, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है।
Tags
झारखण्ड
