मंगलवार की सुबह सभी तालाब, नदी और सरोवरों में अर्घ्य अर्पित करने के साथ चार दिवसीय छठ व्रत संपन्न हो गया. उसके एक दिन पहले सोमवार की शाम सभी छठ घाटों में व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया गया.
शहर के टू टैंक गार्डेन, गरगा नदी, गरगा डैम, कुलिंग पौंड, सूर्य सरोवर, अयप्पा सरोवर, जगरनाथ मंदिर सरोवर सहित सभी छठ घाटों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। सभी छठ घाटों में अर्घ्य अर्पित करने के बाद हवन किया गया. छठ व्रत को लेकर रविवार और सोमवार को पूजन सामग्रियों की खरीदारी की गई.
Tags
धर्म

