चास थाना क्षेत्र के आदर्श_कॉलोनी स्थित गाय घाट के समीप सोमवार की शाम उस वक्त सनसनी फैल गई, जब मामूली विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृत युवक की पहचान यदुवंश नगर निवासी लक्ष्मी नारायण यादव के छोटे पुत्र अजय यादव उर्फ सोनू के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना रात करीब नौ बजे की है। बताया जा रहा है कि सोनू और कुछ लोगो के बीच किसी बात को लेकर तू-तू, मैं-मैं हो गई थी। विवाद के कुछ देर बाद आरोपी अपने कुछ साथियों के साथ गाय घाट स्थित शिव मंदिर के पास पहुंचा, जहां सोनू अपने दोस्तों के साथ खड़ा था। इससे पहले कि सोनू कुछ समझ पाता आरोपियों ने पिस्टल निकाल कर उस पर तीन से चार राउंड फायरिंग कर दी।
सोनू को लगी तीन गोलियां
फायरिंग में सोनू को तीन गोलियां पेट में लगीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उसे बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के दूसरे दिन विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ताओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बाई पास रोड चास को जाम कर दिया।
Tags
क्राइम
