लुगु बुरु घंटाबाड़ी में दिशोम गुरु शिबू सोरेन की लगेगी प्रतिमा


आगामी दो दिवसीय राजकीय महोत्सव की तैयारी को लेकर ललपनिया स्थित श्यामली गेस्ट हाउस में अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट मुकेश मछुआ की अध्यक्षता में दोनों पूजा समिति लगुबुरु घंटाबाड़ी धोरोमगाढ़ पूजा समिति एवं लगुबुरु घंटाबाड़ी पुण्यथान कमिटी के सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न विभागों की तैयारियों की समीक्षा की गई तथा आयोजन स्थल पर की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही बैठक के दौरान दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन की प्रतिमा लगाने हेतु उपयुक्त स्थान का चयन के लिए चर्चा किया गया। इस अवसर पर कमिटी के सदस्यों ने सुझाव दिया कि मूर्ति की स्थापना ऐसे स्थान पर की जाए, जहाँ श्रद्धालु एवं आमजन आसानी से पहुँच सकें और दिशोम गुरु के योगदान को याद कर सकें।

आदिवासी समाज की संस्कृति, परंपरा एवं स्थानीय कलाकारों को मंच मिलेगा 


बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट मुकेश मछुआ ने बताया कि राजकीय महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक कला प्रदर्शनी, हस्तशिल्प मेला तथा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रदर्शनी स्टॉल लगाए जाएंगे। महोत्सव के माध्यम से राज्य व जिले की आदिवासी समाज की संस्कृति, परंपरा एवं स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करने का उद्देश्य है। उन्होंने आगे बताया कि बैठक में यह भी तय किया गया कि सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, स्वच्छता एवं यातायात प्रबंधन के लिए संबंधित विभागों के अधिकारी पूर्व निर्धारित योजना के तहत कार्य करेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट ने बताया कि पूजा समिति के वॉलेंटियर को ट्रैक शूट दिया जाएगा, जिसमें लगुबुरु घंटाबाड़ी धोरोमगाढ़ ललपनिया लिखा रहेगा। जैसा कि पूजा कमिटी का सुझाव होगा। 

निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए

बैठक के बाद सभी अधिकारीगण एवं पूजा कमिटी द्वारा निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित एजेंसियों को कार्य समय से पूर्व सम्पन्न करने का निर्देश दिया। साथ ही निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए। बैठक के दौरान जिला नजारत उप समाहर्ता सह भूमि सुधार उप समाहर्ता चास प्रभाश दत्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी  रवि कुमार, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, बीडीओ गोमिया महादेव महतो, अंचलाधिकारी गोमिया  आफताब आलम, पूजा समिति के अध्यक्ष बबली सोरेन एवं अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।

और नया पुराने