विधायक जयराम महतो से वार्ता के बाद बनी सहमति : 24 तक मिल जाएगा तीन महीने का वेतन


पिछले 6-7 महीने से वेतन नहीं मिलने पर आक्रोशित स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्सिंग कंपनी के स्वास्थ्य कर्मियों का गुस्सा फूट पड़ा और सभी कर्मियों ने सिविल सर्जन कार्यालय के गेट के समक्ष धरना पर बैठ गए. जिसमें राइडर कंपनी में काम करने वाले एएनएम, जीएनएम, सुरक्षा गार्ड और हेल्थ वर्कर शामिल थे. स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि पूरे जिले में राइडर कंपनी के अंर्तगत 700 कर्मी कार्यरत हैं. जिन्हें पिछले 6-7 महीने से वेतन नहीं मिला है. जिसकी वजह से उनका घर चलाना मुश्किल हो गया है. उनलोगों का यह भी कहना था कि उन्हें ना तो पीएफ की और ना ही इएसआई की सुविधा मिल रही है. 


24 दिसंबर तक तीन महीने का मिल जाएगा वेतन 

स्वास्थ्य कर्मियों के धरने पर पहुंचे डुमरी विधायक जयराम महतो ने प्रभारी सिविल सर्जन डॉ संजय कुमार से वार्ता के बाद कर्मियों से कहा कि 24 दिसंबर तक तीन महीने का वेतन मिल जाएगा। उन्होंने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मियों को समय पर वेतन नहीं मिलने का मुद्दा सिर्फ बोकारो जिले में ही है.


इसके लिए अभी स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफ़ान अंसारी से बात किए हैं. उनसे कहा है कि ऐसा दोबारा कभी नहीं हो, ऐसा कुछ किया जाए. स्वास्थ्य कर्मियों के पीएफ और इएसआई पर कहा कि विधानसभा में इस मामले को उठाया जाएगा। 

और नया पुराने