जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए आमजन की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था विशेष रूप से रात्रि के समय ठंड से बचाव के लिए की गई है। उपायुक्त ने आमजनों को बढ़ते ठंड को लेकर आवश्यक एहतियात बरतने की अपील करते हुए कहा है कि खुले आसमान के नीचे सोने से बचें तथा अलाव या हीटर का प्रयोग करते समय पूरी सावधानी बरतें। विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों एवं बीमार व्यक्तियों का ध्यान रखें।
जरूरतमंद व्यक्तियों तक सहायता पहुंचाई जाएगी
साथ ही, किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति की सूचना स्थानीय प्रशासन को दें, ताकि समय पर सहायता पहुंचाई जा सके। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण भी किया जा रहा है, ताकि उन्हें ठंड से राहत मिल सके। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे लगातार क्षेत्र भ्रमण कर व्यवस्थाओं की निगरानी करें और आवश्यकता अनुसार त्वरित सहायता सुनिश्चित करें।
Tags
झारखण्ड
