इकलौते बेटे की मौत का सदमा: माँ ने फंदे से झूलकर दी जान


अमलाबाद ओपी क्षेत्र के महाल गांव में नव बनर्जी की 43 वर्षीया पत्नी पंपा देवी ने सोमवार को घर में फंदे से झूलकर जान दे दी । सुबह जब उनके पति तालाब से लौटे तो उन्होंने पत्नी को कमरे में रस्सी से लटका देखा । इसकी सुचना पुलिस व स्थानीय जनप्रतिनिधि को दी गई । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची । टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और उसके बाद परिजनों को सौंप दिया । जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है । इसमें पंपा देवी ने लिखा है कि इकलौते पुत्र विशाल की मौत के बाद से वह मानसिक रूप से विचलित थी और इसी तनाव में यह कदम उठा रही हैं। उन्होंने अपनी मौत के लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया हैं । इस संबंध में अमलाबाद ओपी पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर अनुसंधान में जूटी हैं । बता दे कि 3 जुलाई 2025 को बेटे विशाल ने बिरसा पुल से दामोदर नदी में छलांग लगाकर जान दे दी थी।

और नया पुराने