रविवार को देर शाम सड़क दुर्घटना में दो बाप - बेटे की मौत हो गई । मृतक बनगड़िया ओपी क्षेत्र के पर्वतपुर सिंह टोला निवासी कैलाश सिंह और कृष्णा सिंह है । मृतक के स्वजनों ने आरोप लगाया कि ओएनजीसी के अधीन कार्यरत लक्ष्या पावर टेक का गाड़ी ही टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौत हो गई । स्वजनों ने सोमवार को सुबह सात बजे दोनों शव को ओएनजीसी के नव निर्माणाधीन जीसीएस प्लांट के गेट पर रखकर मुआवजे की मांग करने लगे । साथ ही चास तालगड़िया पथ को बनगड़िया ओपी के समीप भी सड़क जाम कर दिया गया । घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पर्वतपुर निवासी मृतक कैलाश सिंह और उनके पुत्र कृष्णा सिंह शादी पार्टी के लिए जा रहे थे कि सड़क दुर्घटना घटी। सड़क जाम की सूचना पर चंदनकियारी सीओ रवि कुमार आनंद व पुलिस अधिकारी पहुंचे । करीब आठ घंटे के बाद ओएनजीसी के अधिकारी वार्ता के लिए पहुंचे । ओएनजीसी के अधिकारीयों ने कहा कि सड़क दुर्घटना में टक्कर मारने वाला गाड़ी ओएनजीसी का नहीं है । वह गाड़ी उनके अधीनस्थ कम्पनी का है। बनगड़िया ओपी में सीओ रवि कुमार आनंद की उपस्थिति में ओएनजीसी अधिकारीयों के साथ वार्ता हुई जिसमे यह सहमति बना की 21 लाख रुपये मुआवजा और आश्रित को नौकरी दी जाएगी।
Tags
क्राइम
