शुक्रवार को उपायुक्त अजय नाथ झा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आगामी 05 जनवरी 2026 तक सभी सरकारी विद्यालयों में शीत अवकाश घोषित है। जिला में ठंड की वर्तमान स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने तत्काल प्रभाव से जिले के सभी निजी विद्यालयों को आगामी 05 जनवरी 2026 तक शीत अवकाश घोषित करने का निर्देश दिया है। यह निर्णय छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि निर्देश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
बच्चों को ठंड से बचाने के लिए बरतें सावधानी
इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) एवं जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) को निर्देशित किया गया है कि वे सभी निजी विद्यालयों द्वारा निर्देश का पालन सुनिश्चित कराएं। किसी भी विद्यालय द्वारा निर्देश की अवहेलना किए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें।
Tags
शिक्षा
