शराब तस्करी का ‘स्मार्ट प्लान’ फेल! डाक सेवा की गाड़ी से अवैध विदेशी शराब जब्त


बोकारो जिले के बालीडीह थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की रात पुलिस ने शराब लदी उस गाड़ी को पकड़ लिया है। गाड़ी में विभिन्न ब्रांड की शराब लदी हुई थी। गाड़ी में कुल 54 पेटी शराब थी। शराब की बोतलें पंजाब निर्मित है। 


शराब को चतुराई से ले जाया जा रहा था

शराब को चतुराई से डाक सेवा की गाड़ी से ले जाया जा रहा था, ताकि पुलिस को चकमा दिया जा सके। लेकिन पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए समय रहते वाहन को पकड़ लिया। मौके से वाहन के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ से यह बात सामने आ रही है कि शराब की इन पेटियों को एक संगठित गिरोह के इशारे पर बिहार ले जाया जा रहा था। शराब की बरामदगी के बाद अब पुलिस पूरे नेटवर्क की तलाश में जुट गई है। वहीं शराब माफियाओं के खिलाफ विशेष टीम का गठन किया गया है।

और नया पुराने