इस हफ्ते इन ट्रेनों पर पड़ेगा असर— कई ट्रेनें रद्द, कुछ के रूट और समय में बदलाव

 


दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में इंजीनियरिंगटीआरडी और एसएंडटी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से 30 जून (रविवार) से 6 जुलाई (शनिवार) तक रोलिंग ब्लॉक लागू किया जाएगा। इस अवधि में कई ट्रेनों को रद्द किया गया है, वहीं कुछ ट्रेनों के रूट और टाइमिंग में बदलाव किए गए हैं।

रद्द की गई ट्रेनें:

  1. 68046/68045 (आसनसोल–आद्रा–आसनसोल मेमू पैसेंजर)

    • रद्द दिनांक: 30 जून, 01 जुलाई, 03 जुलाई और 05 जुलाई

  2. 18019/18020 (झारग्राम–धनबाद–झारग्राम मेमू एक्सप्रेस)

    • रद्द दिनांक: 30 जून और 02 जुलाई

  3. 68056/68060 (टाटानगर–आसनसोल–बाराभूम मेमू)

    • 30 जून, 01, 03 और 05 जुलाई को यह ट्रेन आद्रा स्टेशन पर ही समाप्त/प्रारंभ होगी

    • आद्रा–आसनसोल–आद्रा खंड में सेवा रद्द रहेगी

  4. 68079/68080 (भोजुडीह–चंद्रपुरा–भोजुडीह मेमू)

    • 30 जून और 04 जुलाई को महुदा स्टेशन पर समाप्त/प्रारंभ

    • महुदा–चंद्रपुरा–महुदा खंड में सेवा रद्द

विलंब से चलने वाली ट्रेनें:

  1. 18035 (खड़गपुर–हटिया एक्सप्रेस)

    • 30 जून, 03, 04 और 06 जुलाई को 02 घंटे देरी से प्रस्थान

  2. 18036 (हटिया–खड़गपुर एक्सप्रेस)

    • 01 और 05 जुलाई को 02 घंटे देरी से प्रस्थान

नियंत्रित की जाएंगी ये ट्रेनें (स्टॉपेज टाइम बढ़ेगा):

  1. 12802 (नई दिल्ली–पुरी एक्सप्रेस)

    • 30 जून, 02 और 05 जुलाई को बोकारो स्टील सिटी स्टेशन पार करते समय 30 मिनट तक रोकी जाएगी

  2. 18184 (बक्सर–टाटानगर एक्सप्रेस)

    • जून और 03 जुलाई को खंड में 60 मिनट तक नियंत्रित की जाएगी

नोट: यात्रा पर निकलने से पहले संबंधित ट्रेन की स्थिति की पुष्टि अवश्य करें।

और नया पुराने