असंतुलित होकर पेड़ से टकराया ट्रैक्टर, चालक की मौत


बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के खोपिया और खरना गांव के बीच शनिवार की रात एक ट्रैक्टर असंतुलित होकर महुआ पेड़ से टकरा गया। जिसकी वजह से ट्रैक्टर चालक 25 वर्षीय पिपराबाद निवासी पिंटू कुमार गंझू की मौत हो गई। बताया जाता है कि ट्रैक्टर चालक पिंटू सीमेंट और छड़ को मुरपा गांव से लौट रहा था। 

घुमावदार मोड़ होने की वजह से हुई दुर्घटना

चुट्टे पंचायत के खोपिया और खरना गांव के बीच घुमावदार मोड़ है। उसी जगह ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर महुआ पेड़ से टकरा गया। ट्रैक्टर मालिक ने मृतक के परिजनों को तत्काल 50 हजार रुपए दिया और बाद में दो लाख रुपए देने का आश्वासन दिया।

और नया पुराने