बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवप्रिया इस्पात उद्योग में रविवार सुबह हुए हादसे में गंभीर रूप से घायल श्रमिक अखिल कुमार (पिता - अजीत कुमार कश्यप, ग्राम – बंगा, प्रखंड – पेटरवार) का उपचार के दौरान बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) में निधन हो गया।
प्रशासन के पहल पर तुरंत दिया गया मुआवजा
जिला प्रशासन के पहल पर श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार एवं थाना प्रभारी की देख-रेख में मृतक श्रमिक के परिजनों को वर्कमैन कंपनसेशन एक्ट 1923 के तहत 15 लाख मुआवजा राशि एवं 50 हजार अंतिम संस्कार के लिए तात्कालिक सहायता राशि दी गई। उपायुक्त अजय नाथ झा ने दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत श्रमिक के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।
रविवार को ब्लास्ट फर्नेस में हुए विस्फोट से झुलसे थे मजदूर
शिवप्रिया इस्पात उद्योग में उत्पादन के दौरान ब्लास्ट फर्नेस में रविवार सुबह अचानक विस्फोट हो गया था। जिसमें दो श्रमिक बुरी तरह झुलस गए थे। घटना की सूचना मिलते ही घायलों को बीजीएच लाया गया, जहां उपचार के दौरान अखिल कुमार ने देर रात दम तोड़ दिया। वहीं, एक श्रमिक का उपचार जारी है।
Tags
झारखण्ड