सोमवार को उपायुक्त अजय नाथ झा ने तेनुघाट स्थित पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने विद्यालय के शौचालय, विभिन्न कक्षाओं, स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर लैब, पुस्तकालय, होस्टल, रसोई घर, विद्यालय परिसर आदि का जायजा लिया। मौके पर उप विकास आयुक्त (डीडीसी) शताब्दी मजूमदार, एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ, विद्यालय प्राचार्य विपिन कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार कनिष्क, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।
किसी भी परिस्थिति में खुश रहें, संघर्ष करके आगे बढ़ें
उपायुक्त ने कहा कि जीवन में कई कठिनाइयाँ और चुनौतियाँ आती रहती हैं। लेकिन हमें हर परिस्थिति में खुश रहते हुए संघर्ष करना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि देश को आज बेहतर व्यक्तित्व वाले युवाओं की आवश्यकता है और यह जिम्मेदारी आप सभी के कंधों पर है। उन्होंने छात्रों को समाज और राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को कहा। उन्होंने कहा कि देश को आज ऐसे युवा चाहिए जिनका व्यक्तित्व न केवल विद्वत्तापूर्ण हो बल्कि संस्कार और अनुशासन से भी परिपूर्ण हो। उपायुक्त ने छात्रों को अपना स्वभाव हवा के तरह बनाने को कहा, जैसे हवा दिखता नहीं है, लेकिन उसके होने का एहसास होता है।
शिक्षक विद्यालय और छात्रों को दें अपना 200 प्रतिशत
अपने संबोधन में उपायुक्त ने शिक्षकों से कहा कि शिक्षक ही छात्रों का भविष्य गढ़ते हैं। ऐसे में प्रत्येक शिक्षक का यह दायित्व है कि वे विद्यालय और छात्रों के विकास में अपना 200 प्रतिशत योगदान दें। शिक्षा केवल पढ़ाई तक सीमित न रहकर छात्रों के सर्वांगीण विकास की दिशा में भी काम करें। उन्होंने नवोदय विद्यालय स्थापना के उद्देश्य से भी सभी को अवगत कराया। कहा कि देश के सभी जिलों में नवोदय विद्यालय है। हमें ऐसे काम करना चाहिए कि बोकारो नवोदय विद्यालय सूबे के सभी नवोदय विद्यालय में प्रथम स्थान पर रहे।
एक्स्ट्रा एक्टिविटी में भी हो छात्रों की भागीदारी
निरीक्षण के दौरान डीडीसी शताब्दी मजूमदार ने छात्रों को केवल पढ़ाई तक सीमित न रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि खेलकूद, वाद-विवाद, सांस्कृतिक गतिविधियों और अन्य रचनात्मक कार्यों में भी छात्रों की सक्रिय भागीदारी होनी चाहिए। इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे भविष्य में हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे।निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया कि विद्यालय परिसर पूरी तरह स्वच्छ और व्यवस्थित हो। उन्होंने शौचालय की साफ-सफाई, झाड़ियों की कटाई, लाइट-पंखे एवं बेंच-डेस्क की मरम्मत पर विशेष ध्यान देने को कहा। स्वच्छ वातावरण में ही बेहतर शिक्षा संभव है। उन्होंने प्राचार्य श्री विपिन कुमार को निर्देशित किया कि विद्यालय में छात्रों की सुविधा हेतु नाई, धोबी एवं मोची जी जैसी आवश्यक सेवाओं की व्यवस्था नियमित रूप से सुनिश्चित करने को कहा।
छात्रों से किया संवाद – सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न बच्चों से संवाद किया। उन्होंने छात्रों से उनकी पढ़ाई, दैनिक दिनचर्या और भविष्य के सपनों के बारे में चर्चा की और उन्हें सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, निरंतर परिश्रम और अनुशासन ही सफलता की कुंजी है। बेहतर व्यक्तित्व निर्माण के लिए प्रेरित किया।
Tags
बोकारो