रेलवे की सौगात: दिवाली और छठ पर चलेगी रांची–गोरखपुर विशेष ट्रेन


इस साल दिवाली और छठ आदि त्योहार अक्टूबर में ही आ रहे हैं. इस वजह से रेलवे की ओर से अभी से तैयारियां शुरू क्र दी गई है. दिवाली व छठ के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए, 08629 व 08630 रांची-गोरखपुर-रांची विशेष ट्रेनें निम्नलिखित समय-सारिणी के अनुसार चलाने का निर्णय लिया गया है. ट्रेन संख्या 08629 रांची-गोरखपुर विशेष ट्रेन 18.10.2025 से 01.11.2025 तक प्रत्येक शनिवार को रांची से 16:50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11:30 बजे गोरखपुर पहुँचेगी। वापसी दिशा में, 08630 गोरखपुर-रांची 19.10.2025 से 02.11.2025 तक प्रत्येक रविवार को गोरखपुर से 15:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09:30 बजे रांची पहुंचेगी। यह विशेष ट्रेन दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में मुरी और बोकारो स्टील सिटी में रुकेगी।

और नया पुराने