अमलाबाद ओपी में पदास्थापित हवलदार 54 वर्षीय मधूसुदन प्रसाद यादव सोमवार को दामोदर नदी में नहाने के क्रम में पानी के तेज धार में बह गए। नदी में लापता पुलिसकर्मी की जगह जगह तलाश जारी है। खोजबीन के लिए खेतको से गोताखोरों की टीम को लगाई गई हैं। लापता पुलिसकर्मी मूल रूप से गिरिडीह जिले के गांवां थाना क्षेत्र के चक गांव के रहनेवाले बताए जा रहे हैं। घटना दिन साढे ग्यारह बजे की आसपास का है। इस संबंध में बताया जाता है कि उक्त पुलिसकर्मी दामोदर नदी के धोबी घाट में स्नान करने गए थे, कि अचानक पैर फिसल गया और देखते ही देखते पानी के तेज धार में बह गए।
गोताखोर कर रहे हैं तलाश
इसकी सूचना अमलाबाद ओपी को मिलने से अफरातफरी मच गई। अमलाबाद ओपी प्रभारी रवि शंकर व अन्य जवान घटनास्थल पहुंचे जहां से इन्हें उक्त पुलिसकर्मी की कपडा बरामद किया। दोपहर करीब साढे तीन बजे घटनास्थल पर गोताखोरों की टीम पहुंची व संभावित जगहों में तलाशी शुरू कर दी है। इस दौरान चंदनकियारी अंचल के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार पांडेय भी घटनास्थल पर डटे थे। परिजनों को सूचना दे दी गई है।
Tags
झारखण्ड