मणिपुर के इंफाल में पीएम मोदी ने 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मणिपुर के इंफाल में आज 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि मणिपुर के विकास के लिए आज हज़ारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएँ लोगों के जीवन को आसान बनाएँगी और क्षेत्र में बुनियादी ढाँचे को मज़बूत करेंगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे मणिपुर के युवाओं और राज्य के बेटे-बेटियों के लिए रोज़गार के नए अवसर पैदा होंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज शुरू की गई परियोजनाओं में से दो विशेष रूप से महत्वपूर्ण हैं, जिनमें 3,600 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश वाली 'मणिपुर शहरी सड़क परियोजना' और 500 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश वाली 'मणिपुर इन्फोटेक विकास परियोजना' शामिल हैं। श्री मोदी ने कहा कि ये परियोजनाएँ इंफाल में सड़क बुनियादी ढाँचे को मज़बूत करेंगी और मणिपुर के उज्ज्वल भविष्य में नई ऊर्जा का संचार करेंगी। उन्होंने सभी नई शुरू की गई परियोजनाओं के लिए मणिपुर के लोगों को बधाई और शुभकामनाएँ दीं।

सरकार मणिपुर के विकास के लिए प्रतिबद्ध

प्रधानमंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि स्वतंत्रता के बाद, देश के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों के प्रमुख शहरों का विकास हुआ और वे आकांक्षाओं के केंद्र बन गए। मोदी ने कहा कि इन क्षेत्रों के युवाओं को नए अवसर मिले। उन्होंने कहा, 21वीं सदी पूर्व और पूर्वोत्तर की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने मणिपुर के विकास को लगातार प्राथमिकता दी है। जिसके परिणामस्वरूप मणिपुर की विकास दर लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले, मणिपुर की विकास दर एक प्रतिशत से भी कम थी। उन्होंने कहा कि आज, मणिपुर पहले की तुलना में कई गुना तेज़ी से प्रगति कर रहा है। मोदी ने कहा कि मणिपुर में बुनियादी ढाँचे के विकास का एक नया चरण शुरू हो गया है। उन्होंने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि राज्य में सड़क निर्माण और राष्ट्रीय राजमार्ग विकास की गति कई गुना बढ़ गई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हर गाँव तक सड़क संपर्क बढ़ाने के लिए तेज़ी से काम चल रहा है।

इंफाल संभावनाओं का शहर है

इस बात पर ज़ोर देते हुए कि इम्फाल संभावनाओं का शहर है, श्री मोदी ने कहा कि वह इम्फाल को भारत के उन विकसित शहरों में से एक के रूप में देखते हैं जो युवाओं के सपनों को साकार करेगा और राष्ट्र की प्रगति को गति देगा। उन्होंने बताया कि इसी परिकल्पना के अंतर्गत, स्मार्ट सिटी मिशन के अनुरूप इम्फाल में कई परियोजनाएँ पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सैकड़ों करोड़ रुपये की कई अन्य परियोजनाएँ भी तेज़ी से आगे बढ़ रही हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि चाहे इम्फाल हो या मणिपुर के अन्य क्षेत्र, स्टार्टअप और प्रौद्योगिकी-आधारित उद्योगों के लिए नए अवसर उभर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आईटी विशेष आर्थिक क्षेत्र इन संभावनाओं को और मज़बूत करेगा और इस क्षेत्र का पहला भवन बनकर तैयार हो चुका है। 

मणिपुर में अब नागरिक सचिवालय बनकर तैयार

पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर में एक नए नागरिक सचिवालय भवन की मांग लंबे समय से चली आ रही थी। उन्होंने घोषणा की कि यह भवन अब बनकर तैयार है और यह नया भवन शासन में 'नागरिक देवोभव' की भावना को सुदृढ़ करेगी। यह देखते हुए कि मणिपुर से बहुत से लोग अक्सर कोलकाता और दिल्ली आते-जाते हैं। मोदी ने बताया कि इन शहरों में किफायती आवास सुनिश्चित करने के लिए, दोनों स्थानों पर मणिपुर भवन का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि ये सुविधाएँ मणिपुर की बेटियों के लिए बहुत सहायक होंगी। उन्होंने कहा कि जब बच्चे वहाँ सुरक्षित होंगे, तो घर पर माता-पिता की चिंताएँ कम होंगी।


सरकार संवेदनशीलता से कर रही है काम 

इस बात पर बल देते हुए कि सरकार लोगों की कठिनाइयों को कम करने के लिए पूरी संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है, श्री मोदी ने स्वीकार किया कि मणिपुर के कई हिस्से बाढ़ से संबंधित गंभीर चुनौतियों से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार इस समस्या को कम करने के लिए कई परियोजनाओं पर सक्रिय रूप से काम कर रही है। इस बात पर ज़ोर देते हुए कि मणिपुर एक ऐसा राज्य है जहाँ माताएँ और बहनें अर्थव्यवस्था में अग्रणी भूमिका निभाती हैं, प्रधानमंत्री ने इमा कीथेल की परंपरा को इस तथ्य का एक सशक्त प्रमाण बताया। उन्होंने कहा कि वह महिला सशक्तिकरण को भारत के विकास और आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना का एक केंद्रीय स्तंभ मानते हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रेरणा मणिपुर में स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। श्री मोदी ने कहा कि वर्तमान सरकार के गठन के बाद, महिलाओं के लिए विशेष हाट बाज़ार शुरू किए गए, जिन्हें इमा मार्केट के नाम से जाना जाता है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आज चार नए इमा मार्केट का उद्घाटन किया गया है और ये बाज़ार मणिपुर की महिलाओं के लिए बहुत सहायक सिद्ध होंगे।

प्रत्येक नागरिकों के जीवन का आसान बनाना सरकार का लक्ष्य

प्रधानमंत्री ने प्रत्येक नागरिक के जीवन को आसान बनाने को सरकार का लक्ष्य बताते हुए कहा कि मणिपुर ने वे कठिन दिन देखे हैं। जब इस क्षेत्र में माल परिवहन एक बड़ी चुनौती थी। उन्होंने कहा कि रोज़मर्रा की चीज़ें कभी आम परिवारों की पहुँच से बाहर थीं। मोदी ने ज़ोर देकर कहा कि हाल के वर्षों में, हमारी सरकार ने मणिपुर को उन पुरानी कठिनाइयों से उबरने में सहायता की है। उन्होंने एक नए विकास की घोषणा करते हुए कहा कि हमारी सरकार बचत बढ़ाना और लोगों के जीवन को और अधिक सुविधाजनक बनाना चाहती है। इस बात पर प्रकाश डालते हुए कि उनकी सरकार ने जीएसटी में उल्लेखनीय कमी की है, प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे मणिपुर के लोगों को दोहरा लाभ होगा। उन्होंने बताया कि साबुन, शैम्पू, हेयर ऑयल, कपड़े और जूते जैसी कई दैनिक उपयोग की वस्तुएँ अब और सस्ती हो जाएँगी। उन्होंने कहा कि सीमेंट और अन्य निर्माण सामग्री की कीमतें भी कम होंगी। मोदी ने बताया कि होटलों और खाद्य सेवाओं पर भी जीएसटी में काफ़ी कमी की गई है। उन्होंने कहा कि इससे अतिथि गृह के मालिकों, टैक्सी संचालकों और सड़क किनारे भोजनालयों को लाभ होगा और यह कदम क्षेत्र में पर्यटन को प्रोत्साहन देने में भी सहायक होगा।

मणिपुर भारत माता का मुकुट

प्रधानमंत्री ने कहा, “मणिपुर के पास हज़ारों वर्षों की समृद्ध विरासत है। इस क्षेत्र की सांस्कृतिक जड़ें गहरी और मज़बूत हैं। मणिपुर भारत माता के मुकुट पर सजा मुकुट रत्न है।” उन्होंने मणिपुर की विकासात्मक छवि को निरंतर मज़बूत करने की आवश्यकता पर बल दिया। श्री मोदी ने कहा कि मणिपुर में किसी भी प्रकार की हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है और ऐसी हिंसा हमारे पूर्वजों और आने वाली पीढ़ियों, दोनों के साथ घोर अन्याय है। उन्होंने मणिपुर को शांति और विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ाने के महत्व पर बल दिया। प्रधानमंत्री ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्रीय रक्षा में मणिपुर के प्रेरक योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने याद दिलाया कि मणिपुर की धरती पर ही आज़ाद हिंद फ़ौज ने पहली बार भारत का झंडा फहराया था। उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस का स्मरण किया, जिन्होंने मणिपुर को भारत की स्वतंत्रता का प्रवेश द्वार बताया था और इस धरती के अनेक वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी थी। मोदी ने कहा कि सरकार मणिपुर के प्रत्येक महान व्यक्तित्व से प्रेरणा लेती है। सरकार द्वारा उठाए गए एक बड़े कदम - अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में माउंट हैरियट का नाम बदलकर माउंट मणिपुर करने का उल्लेख करते हुए, मोदी ने कहा कि यह मणिपुर के स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति राष्ट्रीय श्रद्धांजलि है।

और नया पुराने