बोकारो जिले के पेटरवार स्थित जल संसाधन विभाग के गेस्ट हाउस सभागार में सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने की बैठक, शामिल हुए उपायुक्त अजय नाथ झा, पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ समेत सीसीएल के विभिन्न इकाईयों एवं ओएनजीसी कंपनी आदि के प्रतिनिधि शामिल थे.सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री श्री योगेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में शुक्रवार को पेटरवार स्थित जल संसाधन विभाग के गेस्ट हाउस सभागार में सीसीएल एवं ओएनजीसी के महाप्रबंधक, प्रबंधक व प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त अजय नाथ झा, पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ, सीसीएल और ओएनजीसी के पदाधिकारी व प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
स्थानीय युवाओं व विस्थापितों को मिले रोजगार
मंत्री ने कहा कि कंपनियां अपने मानवबल की भर्ती के लिए स्थानीय नियोजनालय से संपर्क करें ताकि क्षेत्र के युवाओं को रोजगार का अवसर मिल सके। उन्होंने सभी कंपनियों को राज्य सरकार द्वारा बनाए गए एसओपी का शत-प्रतिशत पालन करने का निर्देश दिया। इसी क्रम में कोयला ढ़ुलाई कार्य में भी स्थानीय युवाओं – विस्थापित परिवारों के सदस्यों का वाहन इस्तेमाल में लाने, उन्हें रोजगार से जोड़ने की बात कहीं। बैठक में उपायुक्त अजय नाथ झा ने कहा कि कंपनियां समस्याओं से भागें नहीं, बल्कि उनका सामना करें, उसका समाधान करें। उन्होंने कहा कि कंपनियां अपने – अपने क्षेत्र के प्रभावित गांवों को रेड और ऑरेंज जोन में बांटकर उनके लिए कार्य करें। उन्होंने बैठक में उपस्थित सीएसआर नोडल पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार को कंपनियों के कार्य क्षेत्र में प्रदूषण मापक उपकरण लगाने की कार्रवाई करने को कहा, ताकि पर्यावरण की स्थिति पर नजर रखी जा सके।
आगामी एक माह में स्थानीय समस्याओं का करें समाधान
बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया गया कि सीसीएल की सभी इकाइयां कथारा, ढ़ोरी और बीएन्डके क्षेत्र आगामी एक माह में अपने-अपने क्षेत्रों की स्थानीय समस्याओं का समाधान करें। इन कार्यों की निगरानी एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ के नेतृत्व में गठित टीम करेगी। उन्होंने एसडीओ बेरमो को प्रति महीने अनुमंडल स्तर पर समन्वय समिति की बैठक आयोजित करने व स्थानीय समस्याओं के समाधान में पहल करने को कहा। मंत्री ने सीसीएल और ओएनजीसी कंपनियों को निर्देश दिया कि वे अपने अधीन कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनियों से भी एसओपी का पालन सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या नियम उल्लंघन पर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी परिस्थिति में श्रमिकों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कार्यरत सभी श्रमिकों को पीएफ, सुरक्षा, चिकित्सा सुविधा और बीमा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
सीएसआर परियोजनाएं जिला समिति से स्वीकृत होने के बाद ही शुरू हों
बैठक में विभिन्न कंपनियों द्वारा सीएसआर के तहत किए जाने वाले कार्यों पर भी चर्चा हुई। इस क्रम में मंत्री ने सभी योजनाएं जिला स्तरीय सीएसआर समिति से अनुमोदन के बाद ही शुरू हो, इसे सुनिश्चित करने को कहा। इस पर उपायुक्त ने कहा कि पिछले दिनों आयोजित बैठक में ही इस पर चर्चा करते हुए सभी कंपनियों को इस बाबत निर्देशित किया गया है। आगे सीएसआर की कोई भी योजना, कंपनियां जिला से अनुमोदन के बाद ही शुरू करेंगी। इससे परियोजनाओं की पारदर्शिता और सही दिशा में उपयोग सुनिश्चित होगा। मंत्री ने झिरकी गांव में चल रही भूमिगत कोयला आग की समस्या पर माननीय मंत्री ने गंभीर चिंता जताई। उन्होंने निर्देश दिया कि कंपनी इस आग को बुझाने के दिशा में सकारात्मक पहल करें। इस पर उपायुक्त ने सीसीएल कथारा के महाप्रबंधक संजय कुमार को पूरे क्षेत्र का वैज्ञानिक सर्वे और मैपिंग कराने को कहा। भविष्य की क्या कार्ययोजना है उसका विस्तृत प्रतिवेदन आगामी 17 नवंबर तक जिला को समर्पित करने को कहा। इसी क्रम में सीसीएल क्षेत्र में विद्युतापूर्ति के लिए लगे तार – पोल जर्जर को दुरूस्त करने के लिए भी आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
खदान के गढ्ढों को समतल किया जाएगा
बैठक में उक्त के अलावा 41 व्यक्ति का भूख हड़ताल - बुटकी बाई, कोयला निकालने के उपरांत खदान के गड्ढों को समतलीकरण, प्रभावित विस्थापितों एवं अन्य गांवों में सी.एस.आर फंड से विकास कार्य, आउटसोर्सिंग कम्पनी के द्वारा कार्य से नहीं बैठाने आदि के संबंध में चर्चा हुई और जरूरी दिशा–निर्देश दिया। बैठक के अंत में मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार, प्रशासन और कंपनियां संयुक्त काम करें तो ही क्षेत्र का विकास संभव है। उन्होंने कहा, समस्याओं का समाधान सभी के सहयोग से ही हो सकता है। स्थानीय जनता को विकास का लाभ मिलना चाहिए। स्थानीय लोगों का नियोजन शत प्रतिशत सुनिश्चित करें। मौके पर एसडीपीओ बेरमो वीएन सिंह, जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा, अंचलाधिकारी गोमिया अफताब आलम, बीडीओ महादेव महतो, चंदनकियारी अंचलाधिकारी रवि आनंद, बेरमो अंचलाधिकारी संजीत कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।

