वनवासी कल्याण केन्द्र, झारखण्ड के तत्वावधान में बोकारो के मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में 25 वीं जनजातीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ कुमार कुमार मंगलम स्टेडियम के बोकारो में मुख्य अतिथि केन्द्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री भूपति श्रीनिवास वर्मा के द्वारा झंडोतोलन व गुब्बारा उड़ाकर किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह मंच आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि युवा देश की सबसे बड़ी शक्ति हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि युवाओं को भरोसा दिलाया है कि सरकार उनके साथ है. खेल अपने लक्ष्य पर टिके रहना सिखाती है. भारतीय खेलों में जनजातीय समुदाय का बहुत बड़ा योगदान है. धनबाद सांसद ढुलू महतो ने कहा कि वनवासी कल्याण केन्द्र का यह आयोजन सराहनीय है। हम सब मिलकर जनजातीय समाज के उत्थान के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।आदिवासी युवाओं को आगे बढ़ाने लिए यह आयोजन किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि शोषितों व पीड़ितों पर अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
केंद्र से कई खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके हैं
मुख्य वक्ता प्रफुल्ल आकांत ने कहा कि वनवासी कल्याण आश्रम निरंतर 14 आयामों के माध्यम से जनजातीय समाज के सर्वांगीण निकास की दिशा में प्रयासरत हैं। खेलकूद के क्षेत्र कार्य का विशेष प्रभाव रहा है, कई अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हमारे खेलकूद से पूरे भारत में अपनी पहचान बनाने में सफल रहे हैं। हमारे दैनिक जीवन में खेलकूद का विशेष महत्व है। कार्यक्रम सफल आयोजन के लिए सभी का आभार प्रकट किया। मौके पर विशिष्ट अतिथि प्रबोधनंद जी अखिल भारतीय खेल छात्रावास प्रमुख - वनवासी कल्याण आश्रम, धनंजय सिंह महामंत्री वनवासी कल्याण केन्द्र झारखंड, बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी प्रियरंजन, आरएसएस के विभाग कार्यवाह धीरेन्द्र गोप, आयोजन समिति के अध्यक्ष दीपक गुप्ता, सचिव अनिल कुमार आदि मौजूद थे. पहले दिन के फुटबॉल मैच का परिणाम में रांची - 02 बनाम सिमडेगा - 00, रामगढ़ - 00 बनाम सरायकेला - 05 पर रहा. 1500 मीटर दौड़ (भैया) प्रथम प्रकाश मुंडा, द्वितीय रणवीर सिंह, सिमडेगा, तृतीय लुगदी साय, 1500 मीटर (बहन) प्रथम रानी सुंडी, द्वितीय मीनाक्षी कुमारी, तृतीय पुष्पा कुमारी लातेहार रही.
Tags
झारखण्ड
