सीएम हेमंत सोरेन से नया मोड़ बस अड्डा आधुनिकीकरण की मांग, सौंपा गया मांग पत्र


सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने निजी काम के लिए बोकारो पहुंचे। बोकारो एयरपोर्ट पर उनके आगमन पर पुलिस जवानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। पुलिस महानिरीक्षक, उत्तरी छोटानागपुर सुनील भास्कर, उपायुक्त  अजय नाथ झा, पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह, उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार आदि ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थी। मौके पर विधायक,चंदनकियारी उमाकांत रजक समेत जिला स्तरीय सभी पदाधिकारीगण उपस्थित थे।


सीएम से बस स्टैंड के आधुनिकीकरण की मांग 

इसी क्रम में झामुमो महानगर अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए एक मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र के माध्यम से बोकारो के नया मोड़ बस अड्डा के आधुनिकीकरण की मांग की गई। उन्होंने आग्रह किया कि नया मोड़ बस अड्डा को सभी आधुनिक जन-सुविधाओं से लैस करते हुए इंटर-स्टेट बस टर्मिनल के रूप में विकसित किया जाए। साथ ही प्रस्तावित बस टर्मिनल का नामकरण दिशोम गुरु शिबू सोरेन बस टर्मिनल किए जाने की मांग रखी गई। मांग पत्र में कहा गया कि आधुनिक बस टर्मिनल से यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी तथा अंतर-राज्यीय कनेक्टिविटी मजबूत होने से बोकारो के व्यापार, उद्योग और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।

और नया पुराने