नव वर्ष के जश्न पर प्रशासन सतर्क, भीड़भाड़ वाले इलाकों पर रहेगी कड़ी नजर


नव वर्ष के अवसर पर जिले में विधि-व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं एवं पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर मंगलवार को उपायुक्त अजय नाथ झा ने वीडियो संवाद के माध्यम से संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में नव वर्ष के दौरान जिले को पूर्णतः सुरक्षित रखने के उद्देश्य से कई अहम निर्देश दिए। उपायुक्त ने जिले के सभी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट मोड में रखने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया। उन्होंने कहा कि आपातकालीन सेवाएं 24×7 सुचारू रूप से संचालित रहें। दवाइयों, एंबुलेंस, चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

नव वर्ष के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपायुक्त ने चास एवं बेरमो अनुमंडल पदाधिकारियों (एसडीओ) को दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया। भीड़-भाड़ वाले एवं संवेदनशील स्थलों पर विशेष सतर्कता एवं निगरानी रखने को कहा। पर्यटन स्थलों एवं गहरे पानी वाले स्थानों पर संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उपायुक्त ने जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार को आवश्यक सुरक्षा साइनेज लगाने तथा एवं जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार को प्रशिक्षित गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

आपसी समन्वय से कार्य करने का निर्देश

उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने तथा किसी भी आपात स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा, ताकि जिले में नव वर्ष का आयोजन शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित माहौल में संपन्न हो सके। मौके पर उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी आदि उपस्थित थे।


और नया पुराने