27 दिसंबर को तेनुघाट डैम से एक काला सफेद रंग का पैसन प्रो-बाईक अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया था। इस संबंध में अज्ञात चोर के विरूद्ध गोमिया तेनुघाट ओपी में मामला दर्ज दर्ज किया गया। उक्त कांड के त्वरित उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक बोकारो के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अप्राथमिकी अभियुक्त बिट्टू कुमार को गिरफ्तार किया गया. उसके निशानदेही के आधार पर कांड में चोरी गई बाईक पैसन प्रो रजि JH-09G-8647 को बरामद किया गया। छापामारी दल में पु०अ०नि० भजन लाल महतो तेनुघाट ओपी प्रभारी, पु०अ०नि० मनोज तिर्की तेनुघाट ओपी, पु०अ०नि० कुलदीप कुमार राम तेनुघाट ओपी, स०अ०नि० श्रीकान्त दर्वे गांधीनगर ओपी, तेनुघाट ओपी गांधीनगर ओपी के सशस्त्र बल शामिल है.
Tags
क्राइम
