बालीडीह थाना क्षेत्र में कुर्मीडीह के रनिंग रूम के समीप गुरुवार की सुबह प्लांट में डयूटी जाने के दौरान सड़क दुर्घटना में महिला ठेका कर्मी की मौत हो गई. घटना सुबह 8.15 बजे की है. कुर्मीडीह निवासी दुलाली देवी सुबह प्लांट में डयूटी के लिए साइकिल से जा रही थी. उसी दौरान एक मोटरसाइकिल चालक ने महिला को टक्कर मार दी. जिससे सिर पर चोट लग जाने से वो गंभीर रूप से घायल हो गई. इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई. महिला ठेका कर्मी के एक पुत्र और तीन पुत्रियां हैं. जिसमें एक पुत्री की शादी हो चुकी है. इस तरह दो पुत्रियों और एक पुत्र का भरण-पोषण वे ही कर रही थी. महिला दुलाली देवी संतोष एसोसिएट्स नामक कंपनी के अंतर्गत काम करती थी.
आश्रितों ने की मुआवजे की मांग
महिला ठेका कर्मी की मौत के बाद उनके पुत्र सहित अन्य परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर माराफारी थाना क्षेत्र स्थित मनसा सिंह गेट के समीप बैठ गए. स्व. दुलाली देवी के पुत्र ने कहा कि डयूटी में जाने या आने के क्रम में अगर कर्मी की मौत हो जाती है तो उसे मुआवजा मिलना चाहिए। इसलिए हमलोगों को भी मुआवजा मिलनी चाहिए। वहीं माराफारी थाना पुलिस का कहना है कि मृतका के परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं. बालीडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि जिस कंपनी में महिला काम कर रही थी, उस कंपनी की ओर से फ़िलहाल 50 हजार रुपए की सहायता राशि उनके परिजनों को दी गई है.
Tags
झारखण्ड
