केंद्रीय विद्युत्, आवास और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने वर्चुअल मोड के माध्यम से देश की सबसे बड़ी 2000 मेगावाट की सुबनसिरी लोअर जल विद्युत् परियोजना की इकाई-2 के वाणिज्यिक परिचालन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस इकाई का चालू होना न केवल एक तकनीकी उपलब्धि है, बल्कि वर्षों की कड़ी मेहनत, समर्पण और टीम वर्क का प्रमाण है. सुबनसिरी परियोजना स्वच्छ और सतत ऊर्जा के प्रति भारत की प्रतिबद्धता का प्रतीक है. यह उत्तर भारत के विकास के साथ राष्ट्रीय ग्रिड को मजबूत करती है. साथ ही देश के महत्वाकांक्षी कार्बन उत्सर्जन के शून्य स्तर पर लाने की लक्ष्यों को आगे बढ़ाती है.
यह परियोजना अरुणाचल और असम को मुफ्त बिजली आवंटन करेगी
देश भर के 16 लाभार्थी राज्यों को बिजली आपूर्ति करने के अलावे यह परियोजना अरुणाचल प्रदेश और असम को मुफ्त बिजली आवंटन प्रदान करेगी। विद्युत् सचिव पंकज अग्रवाल ने कहा कि सुबनसिरी लोअर परियोजना से उत्तर-पूर्व में ऊर्जा आपूर्ति में काफी सुधार होगा। यह परियोजना भारत के नेट जीरो ऊर्जा लक्ष्य की ओर अग्रसर होने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रहेगी। एनएचपीसी के सीएमडी भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह परियोजना राष्ट्रीय ग्रिड को मजबूत करेगी। स्वच्छ ऊर्जा के व्यापक योगदान के नए युग की शुरुआत करेगी।
Tags
देश
