ऑपरेशन सतर्क के तहत मंडल सुरक्षा आयुक्त ओम प्रसाद मोहंती के दिशा निर्देश पर रेलवे सुरक्षा पोस्ट की ओर से कोसी सुपर एक्सप्रेस ट्रेन से लावारिस हालत में ट्रॉली में बंद अंग्रेजी शराब बरामद की गई. ट्रेन में आरपीएफ पोस्ट बोकारो की टीम ने जांच में पाया कि एक ट्रॉली बैग संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ है. इस संदर्भ में ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों से बैग के बारे में पूछे जाने पर किसी ने भी उसे अपना नहीं बताया।
ट्रॉली बैग में थी शराब की 30 बोतलें
उसके बाद उस ट्रॉली को ट्रेन से उतारने के बाद जब जांच की गई तो उसमें शराब की बोतलें भरी हुई थी. ट्रॉली में 375 एमएल की अंग्रेजी शराब की कुल 30 बोतलें थी. जिसमें रॉयल स्टैग की 10, रॉयल चैलेंज की 16, स्टर्लिंग रिजर्व और ब्लेंडर्स प्राइड की दो-दो बोतलें हैं. शराब को जब्त कर आरपीएफ के एएसआई डीके द्विवेदी ने आरपीएफ पोस्ट लाया। कुछ जरूरी क़ानूनी प्रक्रिया के बाद शराब को उत्पाद विभाग को सुपुर्द किया जाएगा। जब्त शराब की कीमत 12,640 रुपए आंकी जा रही है.
Tags
क्राइम
