क्रिसमस कैरोल से गूंजा डीपीएस बोकारो, गीत-संगीत से बच्चों ने मोहा मन


दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो में क्रिसमस और आगामी नववर्ष का उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। जगमगाते क्रिसमस ट्री और सितारों की आकर्षक सजावट के बीच छात्र-छात्राओं ने विशेष एसेंबली में सुरीले गायन व नृत्य प्रस्तुतियों से उमंग का संचार कर दिया। सीनियर विंग में विद्यार्थियों के जिंगल बेल, जिंगल बेल, जिंगल ऑल द वे... की सामूहिक सुमधुर प्रस्तुति के बाद डीपीएस स्टार कॉन्टेस्ट के विजेताओं ने अपने हुनर दिखाकर सबका भरपूर मनोरंजन किया। अर्का राज एवं टीम ने आर्केस्ट्रा, उत्पल वर्ना चारुकेशी ने एकल गान सजना बरसे क्यों अखियां... तथा वर्तिका दुबे ने रक्तबीज संहार आधारित नृत्य से सबकी सराहना बटोरी।

प्रेप और पहली कक्षा के विद्यार्थियों ने रैंप वॉक किया 


वहीं, प्राइमरी इकाई में भी पूरे विद्यालय परिसर को फूल, क्रिसमस ट्री, टिमटिमाते बल्बों, पोस्टरों, घंटियों, स्नोमैन और सितारों से सजाया गया। एसेंबली में लाल टोपी पहने हजारों विद्यार्थियों का जुटान अपने-आप में रमणीक बना रहा। शिक्षकों ने भी क्रिसमस कैप पहनकर बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया। इस क्रम में चौथी कक्षा के विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति से पूरे माहौल को आनंद, उत्साह और उल्लास से भर दिया। प्रेप और पहली कक्षा के विद्यार्थियों ने रैंप वॉक दिखाया। इस दौरान सम्मान और कृतज्ञता के प्रतीक के रूप में विद्यार्थियों ने प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार को क्रिसमस कार्ड भेंट किए। प्राचार्य डॉ. गंगवार ने बच्चों की प्रस्तुतियों को सराहते हुए कहा कि क्रिसमस का त्योहार हमें प्रेम, स्नेह, दया, सद्भावना और मानवता की रक्षा का संदेश देता है। हम समाज में जरूरतमंदों की मदद कर उनके बीच खुशियां बांटें, यह ध्येय होना चाहिए।

और नया पुराने