सांसद के बयान पर भड़के विस्थापितों ने फूंका पुतला


रविवार को सर्किट हाउस में सांसद ढुल्लू महतो की ओर से दिए गए बयान के विरोध में चास के आईटीआई मोड़ और नगर सेवा भवन के समक्ष विस्थापितों ने सांसद का पुतला फूंका। विस्थापितों का कहना था कि सांसद ने सर्किट हाउस में रविवार को कहा कि उनके रहते बोकारो शहर से एक भी झुग्गी झोपड़ी नहीं हटेगा। वहीं एक दिन पहले फोन पर बीएसएल से हटाए गए अतिक्रमण वाली जगह की हो रही घेराबंदी के काम को रोकने की बात भी कही थी. इन्हीं बयानों पर विस्थापितों का गुस्सा फूट पड़ा. आईटीआई मोड़ चौक, चास में निमाई महतो (केंद्रीय अध्यक्ष, JBSS) ओर  छात्र नेता युगदेव महथा के नेतृत्व में स्थानीय ग्रामीणों ने धनबाद सांसद ढुल्लू महतो द्वारा एयरपोर्ट निर्माण तथा झुग्गी-झोपड़ी में अवैध रूप से निवास कर रहे लोगों के समर्थन में दिए गए बयान का विरोध करते हुए उनका पुतला दहन किया। 

बोकारो के लोग राजनीतिक खेल को समझ चुके हैं 

वक्ताओं ने कहा कि सांसद का यह बयान विस्थापितों के साथ दोहरी राजनीति का उदाहरण है। बोकारो के लोग अब ऐसे राजनीतिक खेल को समझ चुके हैं। विस्थापितों को भ्रमित करने या उन्हें कमतर समझने की भूल कोई न करें। वहीं नगर सेवा भवन में बोकारो युवा विस्थापित विकास मंच की ओर से पुतला फूंका गया. प्रदर्शन में युगदेव महथा राकेश महथा, विक्रम महतो, गांधी गोपे, जयराम महतो, राहुल महथा, अक्षय महतो, साकिब जमाल, कन्हैया पांडे, रवि महतो , नितेश गोप, गौतम माहथा , तारक नाथ पांडे सहित अनेक स्थानीय लोग उपस्थित थे।

और नया पुराने