उपायुक्त अजय नाथ झा ने चास मेन रोड स्थित जिला परिषद मॉल एवं इसके ऊपरी तल्ल में अवस्थित जिला पुस्तकालय का औचक निरीक्षण किया। मौके पर उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, जिला अभियंता हरी दास एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। औचक निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त अजय नाथ झा ने संपूर्ण भवन में साफ सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने आगे कहा कि पुस्तकालय एवं जिला परिषद मॉल के बेहतर रख- रखाव के लिए विहित प्रक्रिया अपनाते हुए एक एजेंसी का चयन करें जो इसके संपूर्ण संचालन एवं साफ सफाई की नियमित व्यवस्था करें। उन्होंने उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार की अध्यक्षता में एक संचालन समिति का गठन करने का निर्देश दिया ताकि संपूर्ण काम पर यथोचित निगरानी रखी जा सके।
जिला पुस्तकालय में उपयोगी पुस्तकों का करें समावेश
उपायुक्त अजय नाथ झा ने जिला पुस्तकालय में बेहतर ज्ञान, परिवेश, आम व्यक्तियों, विद्यार्थियों के लिए उपयोगी पुस्तकों का समावेश करने का निर्देश दिया। साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में उपयोगी बेहतर से बेहतर पुस्तकें भी पुस्तकालय में शामिल करने का भी निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी सफीक आलम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, वरीय लेखा पदाधिकारी पंकज दुबे एवं अन्य उपस्थित थे।
Tags
झारखण्ड

