बोकारो में कुमार मंगलम स्टेडियम से होगा सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ


धनबाद के सांसद ढुलू महतो ने कहा कि 14  दिसंबर से बोकारो एवं धनबाद में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा। बोकारो में कुमार मंगलम स्टेडियम से इसका शुभारंभ किया जाएगा। इसमें क्रिकेट, फुटबॉल,कबड्डी, वालीबॉल, मैराथन दौड़, जूडो, चैस, बास्केटबॉल, आर्चरी जैसे बहुत सारे खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा यह खेल महोत्सव देश भर में आयोजित किया जा रहा है. हमारे क्षेत्र के बच्चों के लिए ऐसे खेल महोत्सव के आयोजन से खेल प्रतिभाओं के लिए एक मजबूत मंच मिलेगा। 

इस पहल से मिलेगा खेल को बढ़ावा 

साथ ही इस पहल से प्रतिभाओं को पहचान और खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने में अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने सभी खिलाड़ियों एवं बच्चों से खेल महोत्सव में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने की अपील की। मौके पर जिला अध्यक्ष जयदेव राय,खेल महोत्सव के संयोजक एंजेला सिंह, मंटु राय,अजय सिंह,अमर स्वर्णकार, ब्रज दुबे, लालजीत महतो, भानु प्रताप सिंह,अरविंद दुबे, विकास माहथा, अमजद, मनोज कुमार, बंकिम, राजीव , मृत्युंजय एवं सभी खेल के एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित रहे।

और नया पुराने