पिछले एक दिसंबर को तेनु डैम के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था. जिसकी पहचान तीन दिनों पहले हुई. उसके बाद पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुट गई. आख़िरकार घटना का उद्भेदन पुलिस की ओर से कर दिया गया और हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना के बारे तेनुघाट एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि छानबीन में पता चला कि उलगडा के पुरनाडीह निवासी 50 वर्षीय हेमलाल मुर्मू की हत्या दो युवकों ने मिलकर किया था. जिसमें कसमार के चट्टी निवासी चंदू डे उर्फ़ रुपेश कुमार और विशाल कुमार सोरेन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. घटना के बारे में एसडीपीओ ने बताया कि कसमार के चट्टी निवासी चंदू डे उर्फ़ रुपेश कुमार समय-समय पर मृतक हेमलाल मुर्मू के घर शराब पीने जाता था. घटना के दिन जब चंदू डे शराब पीने के दौरान हेमलाल मुर्मू की बेटी से छेड़खानी करने की कोशिश करने लगा तो इस पर जब हेमलाल मुर्मू ने गाली-ग्लौज कर उसे डांटा तो चंदू ने फोन से अपने मित्र विशाल को हेमलाल मुर्मू के घर बुला लिया।
लाठी से पीटकर की गई थी हत्या
उसके बाद दोनों ने हेमलाल मुर्मू को जबरन बाइक में बैठाकर तेनु डैम किनारे ले गए. वहां लाठी से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी और शव को डैम किनारे फेंककर बाइक से दोनों भाग गए. एसडीपीओ ने बताया कि घटना में प्रयुक्त खून लगा बांस का लट्ठा एवं घटना में प्रयोग किया हुआ बाईक भी जब्त कर लिया गया है। इस दौरान एसडीपीओ वीएन सिंह ने बताया कि छापामारी दल में जरीडीह अंचल के पुलिस निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह, तेनुघाट ओपी थाना प्रभारी भजनलाल महतो, पेटरवार थाना प्रभारी राजू मुण्डा, कसमार थाना प्रभारी कुंदन कुमार के अलावा पुलिस अधिकारी मनोज तिर्की, कुलदीप कुमार राम, रंजन कुमार के अलावा तेनुघाट ओपी एवं कसमार थाना के सशस्त्र बल तथा तकनिकी शाखा के टीम शामिल थे।
Tags
क्राइम
