मणिपुर के इंफाल में 11 से 14 दिसंबर तक आयोजित सीनियर जूडो प्रतियोगिता में सेक्टर 4 एफ स्थित एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल के विद्यार्थी राजवीर सिंह, जयंत कुमार, अना शांडिल्य व कुमारी अदिति कौशल का प्रदर्शन करेंगे। विद्यालय के प्राचार्य फादर डा.जोशी वर्गीस ने कहा कि डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर छह में हुए झारखंड राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया था। जिसके आधार पर उनका चयन सीनियर राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता के लिए किया गया।
चयनित विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करेंगे
चयनित विद्यार्थी राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में भी शानदार प्रदर्शन करेंगे। कहा कि विद्यालय में खेलकूद के लिए बेहतर आधारभूत संरचना तैयार किया गया है। प्रशिक्षकों की देखरेख में विद्यार्थी नियमित रुप से खेलकूद का प्रशिक्षण हासिल कर रहे हैं। प्रशिक्षकों की देखरेख में विद्यार्थी राज्य व राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में मेडल जीत कर विद्यालय व शहर का मान बढ़ा रहे हैं। प्राचार्य फादर डा.जोशी वर्गीस, उप प्राचार्य राखी बनर्जी, हेडमिस्ट्रेस सपना जोशी, शैक्षिक निदेशक जार्ज जोसफ, प्रशिक्षक राजीव सिंह, मीनाक्षी कुमारी, मोहसिन, सौरभ व वंदना कुमारी ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Tags
खेल
