बोकारो के सेक्टर 9 डी स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सप्तशक्ति संगम(मातृशक्ति सम्मान एवं संगम समारोह) का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रानी पोखर की मुखिया मिलन आश,मुख्य वक्ता इंदु पांडे सरस्वती शिशु विद्या मंदिर 3सी की आचार्या, मुख्य वक्ता सरोज पांडे सरस्वती शिशु विद्या मंदिर 9 डी की आचार्या और कार्यक्रम की अध्यक्षा स्नेहा कुमारी ने ओम,मां सरस्वती तथा भारत माता के चित्र के सामने दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर किया। कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए स्नेहाजी ने कहा कि मातृ संगठन के 100 वर्ष पूर्ण हुए हैं, इसमें समाज में परिवर्तन का कार्य अपने परिवार से शुरू करना है और इसकी इकाई मां है। सरोज पांडे द्वारा कुटुम्ब प्रबोधन विषय पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने कहा कि कुटुम्ब मजबूत होगा तो हमारा समाज मजबूत होगा। समाज मजबूत होगा तो हमारा राष्ट्र मजबूत बनेगा,
नारी में सात शक्तियां विद्यमान हैं
इस कुटुंब की जड़े माताएं होती हैं। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण,भारतीय संस्कृति द्वारा जन्मदिन मनाना और मातृशक्ति जैसे विषयों को प्रमुखता से बताया । उसके बाद इंदु पांडे द्वारा सप्तशक्ति संगम पर प्रकाश डाला और कहा कि प्रत्येक नारियों में सात शक्तियां विद्यमान है, इसी के कारण वे सर्वश्रेष्ठ है, उन्हें मातृशक्ति कहा गया है। उन्होंने मातृशक्ति के सात गुणों कृति, श्री, वाक्, स्मृति, मेधा, धैर्य तथा क्षमा का विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि सप्तशक्ति के गुण माता में स्वत: आ जाते हैं, इसके लिए उन्हें कोई विशेष प्रयास की आवश्यकता नहीं है। अध्यक्षीय उद्बोधन समाज सेविका मीना कुमारी के द्वारा दिया गया। मौके पर विशिष्ट माता प्रगति शंकर को तुलसी पौधा और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी, अनुभव कथन, प्रेरणादायी महिलाओं का संदेश(पारंपरिक वेशभूषा के साथ), सामूहिक गीत आदि प्रस्तुत किए गए। संकल्प पूनम द्वारा करवाया गया।कार्यक्रम का संचालन शिखा सिन्हा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन मीनाक्षी कुमारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव गुप्तेश्वर प्रसाद सिंह, प्राचार्य राजेंद्र कामत, नेहा कुमारी सभी आचार्य दीदी जी के साथ - साथ 300 माताएं उपस्थित रहीं।
Tags
झारखण्ड

