रोजगार के लिए गुजरात काम करने गया चास प्रखंड के तियाडा गांव निवासी 34 वर्षीय रमेश डोम की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। तीन दिन बाद मृतक का शव शुक्रवार को तियाडा गांव स्थित बड़कीटांड़ टोला पहुंचा। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
स्थानीय लोगो ने कहा चंदनकियारी विधानसभा में और एक युवक पलायन की भेंट चढ़ गया। मृतक के तीन छोटे छोटे बच्चे है , जिसमे दो लड़का और एक लड़की है। मृतक की पत्नी पार्वती देवी का रो रोकर बुरा हाल है , वह एक महीना पहले ही गुजरात गया था.
Tags
झारखण्ड
