रीतुडीह हाइवे पर दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप से जेवरात भरा बैग ले उड़े चोर


बोकारो के माराफारी थाना क्षेत्र के रीतुडीह में हाइवे स्थित श्रवण ज्वेलर्स में दिन दहाड़े चोर ने दुकान से जेवरात भरे बैग को ले भागा. इस संदर्भ में श्रवण सोनी के भाई संतोष सोनी ने बताया कि दोपहर 12 बजे सड़क किनारे दो बाइक पर सवार होकर चार लड़के आए और सड़क पर गाड़ी खड़ी कर दी. उसमें से एक लड़का श्रवण सोनी के बेटे को दुकान के बाहर ही चास जाने के रास्ते पूछने के बहाने उलझाए रखा. उसी दौरान एक दूसरा लड़का मोबाइल पर बात करते हुए दुकान के आसपास घूमने लगा. मौका मिलते ही झट से दुकान में घुसकर वहां रखे बैग को उठाकर ले भागा। बैग में 7 जोड़ा पायल और एक सोने का रिंग था. 

और नया पुराने