सेक्टर 5 स्थित जीजीपीएस में आयोजित पहले दिशोम गुरु शिबू सोरेन मेमोरियल ट्रॉफी वुमेंस नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में रविवार को खेले गए जूनियर, कैडेट एवं सीनियर वर्ग के मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। विभिन्न भार वर्गों में फाइनल एवं निर्णायक मुकाबलों के उपरांत रविवार के परिणाम घोषित किए गए। रविवार को हुए मुकाबलों में झारखंड की खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला। प्रतियोगिता का सफल आयोजन बोकारो जिला प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है, जिसमें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के रेफरी तथा आयोजन समिति की सक्रिय भूमिका रही। आयोजन पूरी तरह सुव्यवस्थित एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ। महिला राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप के शेष मुकाबले एवं फाइनल मैच 29 दिसंबर 2025 को खेले जाएंगे, जिसके पश्चात प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा।
रविवार को खेले गए मैच के विजेता
जूनियर वर्ग 46 किलो से कम वाले ग्रुप में अनुराधा कुमारी (झारखंड) – स्वर्ण, ममता कुमारी (झारखंड) – रजत, प्रियंका कुमारी (झारखंड) – स्वर्ण, तनुजा कुमारी (झारखंड) – रजत, 49 किलो में शकीरा उरांव (झारखंड) – स्वर्ण, श्रेय सिंह (झारखंड) – रजत, अनुष्का कुमारी (झारखंड) – स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ. कैडेट वर्ग में 51 किलो वर्ग में गार्गी चौधरी (आंध्र प्रदेश) – स्वर्ण, तमन्ना कुमारी (झारखंड) – रजत, मानवी कुमारी (झारखंड) – स्वर्ण, मनीषा कुमारी (झारखंड) – रजत, 29 किलो वर्ग में रौनक कुमारी झारखंड को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ. सीनियर वर्ग में 46 किलो में श्रृष्टि मुर्मू (झारखंड) – स्वर्ण, तुम्पा कुमारी (झारखंड) – रजत, 53 किलो वर्ग में टन्नू कुमारी (झारखंड) – स्वर्ण, कल्पना महतो (झारखंड) – रजत पदक प्राप्त हुआ. मुकाबलों के समापन के पश्चात आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
