एक दिवसीय दौरे पर बोकारो पहुंचे भारत सरकार के केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री भूपतिराजु श्रीनिवास वर्मा से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित ने बोकारो निवास में मुलाकात कर बीएसएल के स्थगित विस्तारीकरण योजना को प्रारंभ करने की मांग की। इस सम्बंध में कुमार अमित ने मंत्री को एक ज्ञापन देकर इसके लिए यहां पिछले कई माह से चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान से अवगत कराया और अब बोकारो के लगभग 40 हजार लोगों द्वारा प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड लिखने की जानकारी दी। कुमार अमित ने इस्पात मंत्री से सेल द्वारा बोकारो जेनरल अस्पताल को सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने हेतु आवश्यक पहल की भी मांग की। इस्पात मंत्री ने इस महाहस्ताक्षर अभियान की सराहना करते हुए इन दोनों विषयों पर अपने मंत्रालय के द्वारा गम्भीरता पूर्वक की जा रही पहल की बात कही और परियोजना को शीघ्र प्रारंभ करने का आश्वासन दिया।
कचरा निस्तारण प्लांट लगाने की मांग
भाजपा के स्वच्छ भारत अभियान के प्रदेश संयोजक मुकुल ओझा ने इस्पात मंत्री को सेक्टरों के गंदे पानी को प्रबंधन द्वारा गरगा नदी में बहाए जाने की जानकारी देते हुए गरगा नदी की स्वच्छता के लिए सेल द्वारा सेक्टर 12 में जल शोधक और सेक्टर 8 में कचरा निस्तारण प्लांट लगाने की मांग की। मंत्री भूपति राजु श्रीनिवास वर्मा ने इस पर चिंता जताते हुए आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर बोकारो नगर भाजयुमो महामंत्री लालबाबू, करण गोरांई, चंद्रप्रकाश एवं राहुल भी उपस्थित थे।
Tags
झारखण्ड
