गुरुद्वारा साहिब सेक्टर-2 में चार साहिबजादों की शहादत दिवस पर विशेष धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से सुखमनी साहिब पाठ, जपजी साहिब पाठ और कीर्तन में हिस्सा लिया।तख्त श्री हरिमंदिर पटना साहिब से पधारे रागी जत्थे के मधुर कीर्तन से वातावरण गुरबाणीमय हो गया। बोकारो-चास की संगतों ने इसका लाभ उठाया। अमृत सिंह नरूला विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम सेवा व समर्पण की भावना को करेगा मजबूत
कार्यक्रम को सफल बनाने में गुरमेल सिंह (सचिव), जसपाल सिंह, इकबाल सिंह, हैप्पी सिंह, राम सिंह, इशमीत सिंह, तजिंदर सिंह, लखविंदर सिंह, हरदीप सिंह, सुरेंद्र पाल सिंह, श्याम सिंह और रणजीत सिंह का योगदान रहा। सेवादारों ने तन-मन-धन से सेवा की।दो दिनों तक संगत के लिए विशेष बादाम दूध और गुरु का लंगर वितरित किया गया। संगत ने बढ़-चढ़कर सेवा में भाग लिया। यह आयोजन चार साहिबजादों के बलिदान को स्मरण करने के साथ सेवा, समर्पण और भाईचारे की भावना को मजबूत करने वाला रहा।
Tags
झारखण्ड

.jpeg)