तेनुघाट में चोरी का खुलासा, दो शातिर आरोपी गिरफ्तार कर भेजे गए जेल


तेनुघाट ओपी क्षेत्र में एक आवास में चोरी की घटना को अंजाम देने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. तेनुघाट ओपी क्षेत्र के ई टाइप कॉलोनी के एक घर में 18 जनवरी को अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था, उक्त घटना के आलोक में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल की ओर से घटना में शामिल चोरी के दो आरोपियों मंडई टोला गोमिया निवासी महेंद्र ठाकुर और कथारा निवासी महेंद्र प्रसाद यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उनके पास से चांदी के जेवर, 3200 रुपए नकद, एक होंडा मोटरसाइकिल और एक मोबाइल बरामद किया गया. इसमें से एक आरोपी महेंद्र ठाकुर का आपराधिक इतिहास भी रहा है. 

और नया पुराने