झारखंड जैक बोर्ड 12वीं में लातेहार जिला टॉप, बेटियों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन



 जैक बोर्ड के 12वीं साइंस व कॉमर्स में सभी जिलों में लातेहार बना नंबर वन

झारखण्ड अधिविद्य परिषद (जैक) के साइंस और कॉमर्स के रिजल्ट में 24 जिलों में लातेहार पहले नंबर पर रहा। कॉमर्स में 100 प्रतिशत और साइंस में 88.02% रिजल्ट रहा। इस साल साइंस में 79.24% और कॉमर्स में 91.2% रिजल्ट रहा।

लड़कियों का शानदार प्रदर्शन, लड़कों से आगे रही बेटियां

साइंस में लड़कों से बेहतर प्रदर्शन लड़कों का रहा। पूरे राज्य में 80.53% लड़कियां पास की। वहीं 48.43% लड़के पास किए। जबकि कॉमर्स में 95% लड़कियां और 86% लड़के पास हुए।

कॉमर्स व साइंस दोनों में लड़कियां ही हुई टॉपर

साइंस में प्लस टू हाई स्कूल गोविंदपुर की छात्रा अंकिता दत्ता स्टेट टॉपर बनी। जबकि कॉमर्स में संत जेवियर्स गर्ल्स इंटर कॉलेज चाईबासा की छात्रा रेशमी कुमारी को स्टेट टॉपर बनने का गौरव प्राप्त हुआ।

पिछले साल की तुलना में इस साल रिजल्ट बेहतर रहा

पिछले साल साइंस में पूरे स्टेट का रिजल्ट 72.70% रहा। जबकि कॉमर्स में 90.60% रिजल्ट था। पिछले साल की तुलना में इस साल रिजल्ट बेहतर रहा।



और नया पुराने