दोगुना पैसा देने का झांसा देकर 65 लाख की ठगी, जामताड़ा से दो आरोपी गिरफ्तार


पिछले 18 जुलाई को संध्या में तकरीबन 18.15 बजे सूचना प्राप्त हुई कि चास (मु०) थाना क्षेत्र के अलकुशा मोड़ के पास कुछ अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा पैसे की लूट करके काला रंग के वेन्यू कार तथा उजला रंग के स्कार्पियों वाहन से लुटेरे तेलमोच्चो पुल होते हुए धनबाद की तरफ भागे थे। इसकी सूचना मिलने के बाद अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। उक्त छापामारी दल के द्वारा कांड में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान तथा गिरफ्तारी करने एव लुटे गए रूपये की बरामदगी के लिए तत्काल बोकारो, धनबाद, देवघर, तथा जामताड़ा जिलो मे विभिन्न स्थानों पर लगातार छापामारी किया गया। पुलिस की ओर से लगातार किए जा रहे सघन जांच के दौरान दो आरोपी मिहिजाम निवासी नरेश मंडल और अमित साव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपियों के पास से पुलिस की ओर से कुल 34 लाख रुपए बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी।


19 को अभय आनंद ने दिया था लिखित आवेदन

वादी अभय आनंद द्वारा 19 जुलाई को चास (मु०) थाना में समर्पित लिखित आवेदन दिया गया। टेक्निकल सेल बोकारो से सूचना के आधार पर छापेमारी दल द्वारा 24 जुलाई को जामताड़ा जिला अन्तर्गत मिहिजाम में नरेश मंडल के घर से 3.50,000 रुपए तथा बुलेट बाइक से भागते हुए संदिग्ध व्यक्ति अमित कुमार के नीला रंग के बैग से 3,50,000 रूपया एवं रितिक सिंह के घर से 27,00.000 रूपये बरामद किया गया। साथ ही अमित साव के मोटर साईकिल वाहन संख्या -JH21L-7543 को निहिजाम से जप्त किया गया तथा नरेश मंडल की निशानदेही पर उनके लाल रंग के वाहन निशान को धनबाद जिला अन्तर्गत आरा मोड़ गनी मोहल्ला वासेपुर थाना भूली ओपी से जप्त किया गया। 

पैसे दोगुना करने का दिया था लालच

कांड के अनुसंधान के क्रम में ज्ञात हुआ कि वादी अभय आनंद जुलाई को ओडी वाहन रजिट्रेशन सं0- UP37A-3333 में अपने सहयोगी दिलीप तिवारी, मनिंद्र कुमार उर्फ मन्नु, सचिन सिंह, के साथ धनबाद जिला अन्तर्गत गोविन्दपुर मे खालसा होटल के समीप इकट्ठा हुए थे। वहां उनकी मुलाकात सुदर्शन कुमार उर्फ बंटी सिंह उर्फ पाठक सा०-लखीसराय, थाना- लखीसराय, जिला-लखीसराय (बिहार), रितिक सिंह उर्फ अमित एवं विक्की खान उर्फ जेके के साथ हुई। वहां पाठक के निर्देशानुसार वादी अभय आनंद अपने सहयोगी दिलीप तिवारी के साथ काला रंग के वेन्यू कार में सवार होकर रितिक सिंह उर्फ अमित एवं विक्की खान उर्फ जेके के साथ धनबाद जिला अन्तर्गत कुमारडुबी ओपी के अन्तर्गत कुमारडुबी मोड अवस्थित शशिभुषण झा उर्फ मनोज के तीन मंजिला मकान के प्रथम तल पर अवस्थित किराया के कमरा में पहुंचे। उक्त मकान में पाठक, रितिक सिंह उर्फ अमित, विक्की खान उर्फ जेके तथा अन्य व्यक्तियों द्वारा उन्हे नगद रुपए दिया हुआ दिखाकर आरटीजीएस के माध्यम से अमित साव, मिहिजाम, जिला-जामताडा के फर्जी कंपनी साव कॉन्ट्रैक्टर्स ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड व अमित इंटरप्राइजेज के नाम से संचालित बैंक खाता में 65 लाख रूपये हस्तांतरित करने को बोला गया। ताकि उनको पूर्व में तय वादा के अनुसार 1 करोड़ 30 लाख रूपये नगद दिया जा सके।

लालच में आनंद व तिवारी 65 लाख जमा कर दिया

वादी अभय आनंद तथा उनके सहयोगी दिलीप तिवारी 1 करोड़ 30 लाख रूपया नगद प्राप्त करने के लालच में आकर राँची स्थित अपने मित्र अशोक ओहदार को 65 लाख रूपया अमित साव, मिहिजाम, जिला-जामताडा के फर्जी कंपनी में जमा कर दिया। मिहिजाम के नरेश मंडल अपने सहयोगी अमित साव, मिहिजाम, जिला-जामताडा के साथ मिलकर फर्जी कंपनी के नाम से आसनसोल में फर्जी बैंक खाता खुलवाता था। सुदर्शन कुमार उर्फ बंटी सिंह उर्फ पाठक जी, पिता- राम सोहन शर्मा थाना लखीसराय जिला लखीसराय अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर मोबाइल से आम लोगों को कॉल कर विश्वास मे लेता था तथा बातचीत कर उन्हें नरेश मंडल एवं अमित साव के फर्जी बैंक खाता मे आरटीजीएस के माध्यम से रूपया हस्तांतरित करवा कर नगद रूप में दोगुना रूपया देने का झांसा देता था।

और नया पुराने