बोकारो में बाइक चोर गैंग का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, सात बाइक बरामद


बोकारो पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर 13 जुलाई की रात करीब 12.10 बजे हरला थाना क्षेत्र के बसंती मोड़ के समीप एक बाइक पर सवार कुछ लोग सेक्टर 9 की ओर जा रहे थे, लेकिन पुलिस को देखकर वे लोग बाइक को घुमाकर सेक्टर 4 की ओर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर तीनों बाइक सवार को पकड़ा। गिरफ्तार तीनो आरोपियों में अविनाश कुमार पांडेय, प्रकाश कुमार घासी उर्फ साबुमा, अंकित कुमार उर्फ चंदू शामिल हैं।


उनकी निशानदेही पर 7 बाइक जब्त

गिरफ्तार तीनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 7 बाइक बरामद की है। जिसमें 3 हीरो बाइक, एक बजाज पल्सर, 2 होंडा बाइक बरामद किया गया। साथ ही 3 मोबाइल भी जब्त किया गया। सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने इसकी विस्तृत जानकारी दी। मौके पर सेक्टर 4 थाना प्रभारी संजय कुमार, सिटी थाना प्रभारी सुदामा दास, हरला थाना प्रभारी अनिल कच्छप आदि मौजूद थे।

और नया पुराने