हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 9 बी, स्ट्रीट-5 स्थित बीएसएल क़्वार्टर के आउट हाउस में रह रहे दंपति ने अपने बच्चे के साथ ख़ुदकुशी कर ली. यह घटना बुधवार की है. पति और पत्नी का शव फंदे से लटका हुआ मिला। जबकि बच्चे का शव भी उसी कमरे में बेड पर मिला। मृतकों की शिनाख्त कुंदन कुमार तिवारी, उनकी पत्नी रेखा कुमारी और दो वर्षीय पुत्र रेयांश कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि कुंदन कुमार मूल रूप से बिहार के बांका जिले के और महिला तुपकाडीह की थी. घटना की सूचना मिलने के बाद हरला थाना पुलिस पहुंची और पड़ताल में जुट गई है. बताया जाता है कि वे लोग कर्ज लेकर फंसे हुए थे. पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.
मकान मालिक से लिए थे 12 लाख रुपए कर्ज
प्रारंभिक जांच में पुलिस को शक है कि दंपति ने पहले बच्चे की हत्या की होगी और बाद में खुद आत्महत्या कर ली. मृतका की मां जीतनी देवी ने कहा कि उनके दामाद ने मकान मालिक से कर्ज लिए थे. मकान मालिक परमेश्वर ने कहा कि उनसे कुंदन कुमार तिवारी ने कई किश्तों में 12 लाख रुपए लिए थे. घटना स्थल पर पहुंचे सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने कहा कि अगल-बगल पूछताछ करने के बाद जो जानकारी मिल रही है, उससे यही लग रहा है कि मृतक तिवारी के उपर बहुत लेनदारी थी. वे काफी कर्ज ले चुके थे. कई लोगों ने बताया कि वे कहीं काम वगैरह नहीं करते थे, लेकिन वे लोगों से कहा करते थे कि वे सदर अस्पताल में काम करते थे. वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे.
Tags
क्राइम
