कार से गांजा और शराब बेच रहे थे तस्कर, पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा


बोकारो पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। 18 किलो गांजा और भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बीएससिटी थाना क्षेत्र के एलएच कॉलोनी में एक व्यक्ति कार से गांजा व शराब की बिक्री कर रहा है। उसके बाद एसपी हरविंदर सिंह द्वारा सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल ने दुग्गल गेट के समीप एक नेक्सन कार में रखकर गांजा व शराब बेचते हुए अनिल यादव को गिरफ्तार किया गया। 


दूसरा आरोपी चास से पकड़ाया

गिरफ्तार आरोपी अनिल यादव की निशानदेही पर चास के प्रभात कॉलोनी निवासी मिथिलेश यादव को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 9 किलो गांजा भी बरामद हुआ। पुलिस की ओर से दोनों आरोपियों के पास से कुल 18 किलो गांजा, आइकोनिक कंपनी की 50 बोतल व्हीस्की, किंगफिशर कंपनी की बीयर, विलियम लॉसन कंपनी का 6 बोतल व्हीस्की, एक कार और दो मोबाइल बरामद किया गया।

और नया पुराने